समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर ग्रामीण इलाकों में दृष्टि दोष से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क चश्मा का वितरण शुरू कर दिया गया है। उज्जवल दृष्टि योजना के तहत इसका वितरण किया जाएगा।
पूर्व में उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत इसकी शुरुआत की गयी थी। विभाग के अनुसार नजदीक के दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। ये चश्मा 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को जांच के बाद वितरित किया जाएगा।
बुनियाद केंद्रों में इसके वितरण की है व्यवस्था : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सक्षम के माध्यम से राज्य के सभी बुनियाद केंद्रों पर नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण की व्यवस्था की गयी है। 38 जिलों के सभी 101 अनुमंडलों में बुनियाद केंद्र का संचालन किया जा रहा है। केंद्र पर फिजियोथेरेपी, ऑडियोलॉजिस्ट एवं ऑप्थोमॉलजिस्ट की भी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। विभाग के निर्देश पर बुनियाद केंद्रों तक चश्मा की आपूर्ति किए जाने को लेकर आपूर्तिकर्ता का चयन किया जा चुका है और आपूर्ति शुरू कर दी गयी है।