‘INDIA गठबंधन की एकता से BJP में बेचैनी’, हमारे सामने बिहार में कोई लड़ाई नहीं’, तेजस्वी का बड़ा दावा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इंडिया गठबंधन में मतभेद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की बेचैनी का नतीजा है लेकिन सच यही है कि हमलोग एकजुट हैं. इंडिया गठबंधन मिलकर आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. बिहार में तो उनका बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लड़ाई कहां है. बिहार में किस बात की लड़ाई है. बोलने और दावे करने वाले जो भी कह लें लेकिन बिहार में बीजेपी के लिए कुछ नहीं बचा है. बीजेपी को बेचैनी है, क्योंकि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है
इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग इंडिया गठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे सामने इनका खाता भी नहीं खुलेगा, क्योंकि यहां कोई लड़ाई ही नहीं है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के अंदर बेचैनी है
“बिहार में लड़ाई कहां है. बिहार में किस बात की लड़ाई है. बोलने और दावे करने वाले जो भी कह लें लेकिन बिहार में बीजेपी के लिए कुछ नहीं बचा है. बीजेपी को बेचैनी है, क्योंकि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है”-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.