प्रधानमंत्री मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया जा रहा है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय बजट 2024-25 को पेश करते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के लिए खास घोषणा की है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार (MSMEs) को तनाव मुक्त रखने और बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई है।
बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने मुद्रा ऋण की सीमा को बढ़ाया है। मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है।
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
बेरोजगारों को रोजगार के साथ जोड़ने के लिए सरकार आए दिन नई-नई योजनाओं को लागू करती रहती है। व्यवसाय की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा लोन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। सरकार द्वारा दिए जा रहे लोन को आप कुछ दस्तावेजों की पूर्ति के साथ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र सरकार की PM Mudra Loan Yojana 2024 के तहत इच्छुक लोगों को ₹50,000 से लेकर 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।