बजट में युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली नौकरी करने वालों को गिफ्ट मिला है। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री के अनुसार EPFO में पहली बार नॉमिनेशन करने वाले लोगों को एक महीने की सैलरी 15 हजार रुपये तक सरकार की ओर से मिलेगी। यह सैलरी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण यानी Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने किया ऐलान
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत रोजगार से जुड़े कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा। ये योजनाएं EPFO में नॉमिनेशन के आधार पर दी जाएंगी। केंद्र सरकार पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों पर ध्यान देगी। सभी औपचारिक क्षेत्रों में वर्क फोर्स का हिस्सा बनने पर एक महीने की सैलरी दी जाएगी। जिस किसी भी सैलरी 1 लाख रुपये प्रति माह तक होगी, उसे यह फायदा मिलेगा।
किसे मिलेगा लाभ?
बता दें वित्त मंत्री सीतारमण की के द्वारा पेश की गई इस स्कीम से 2 लाख से ज्यादा युवाओं को फायदा होगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए व्यक्ति की आय 1 लाख रुपये तक होनी चाहिए। संक्षेप में कहें तो पहली बार नौकरी पाने और EPFO में रजिस्टर करवाने वाले युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना की जुड़ी अधिक जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा जल्द साझा की जाएगी।
3 किश्तों में मिलेगा फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहली सैलरी के 15000 रुपये DBT के माध्यम से सीधे युवाओं के खाते में जाएगी। हालांकि ये रकम युवाओं को तीन किश्तों में मिलेगी। ये योजना ‘प्रधानमंत्री का पैकेज: रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन’ स्कीम का हिस्सा है।