लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे फेज के लिए बिहार में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. आज एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह एक दिन में दो चुनावी सभा करेंगे. दरभंगा-झंझारपुर और बेगूसराय की जनता को संबोधित करेंगे. इनमें दो सीटों पर बीजेपी के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।
दरभंगा लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. आरजेडी की ओर से ललित यादव चुनावी मैदान में है तो बीजेपी की ओर से गोपाल जी ठाकुर दो-दो हाथ कर रहे हैं. वहीं, बेगूसराय लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उम्मीदवार हैं, उनका मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से है. पिछले लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था।
मिथिलांचल की झंझारपुर लोकसभा सीट पर जेडीयू से निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को फिर से टिकट मिला है, उनके सामने महागठबंधन की तरफ से वीआईपी ने सुमन कुमार महासेठ को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर पूर्व विधायक गुलाब यादव बहुजन समाज पार्टी से ताल ठोक रहे हैं।