महाकुंभ में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी

IMG 0099IMG 0099

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हर दिन लाखों लोगों का पहुंचना जारी है। इस दौरान कई राजनेता भी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे और उन्होंने बी पवित्र स्नान किया।

संगम में स्नान करने से पहले अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर महाकुंभ में जाने की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ”।

तय समय पर अमित शाह प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ का हिस्सा बने। उन्होंने सीएम योगी समेत कई साधू संतों के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों ने शाह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अमित शाह का बड़े हनुमान जी मंदिर और अक्षय वट जाने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान शाह शंकराचार्यों से भी मुलाकात करेंगे और शाम को वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

 

Recent Posts
whatsapp