Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज बेतिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली, BJP प्रत्याशी संजय जायसवाल के लिए मांगेंगे वोट

GridArt 20240519 105743090

बेतिया: छठे चरण के तहत 25 मई को पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बेतिया के रमना मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में अमित शाह की रैली: बीजेपी ने चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी हैं. बेतिया से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल हैं. वह तीन बार चुनाव जीत चुके हैं, चौथी बार फिर बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है. केंद्रीय गृह मंत्री उनको जिताने की अपील करेंगे।

25 मई को बेतिया में मतदान: पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण के तहत 25 मई को चुनाव होने वाला है. चुनाव के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक सिरगर्मी बढ़ गई है. सभी पार्टियों चुनाव मैदान में है. अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. चुनाव तिथि के ऐलान से एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. अब चुनाव के समय देश के गृह मंत्री अमित शाह और फिर 23 तारीख को पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

संजय जायसवाल ने किया जीत का दावा: बीजेपी उम्मीदवार डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि 2019 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब रमना मैदान में आए थे तो 3 लाख के मतों से हमारी जीत हुई थी. फिर 2024 में आशीर्वाद देने आ रहे हैं. अबकी बार रिकॉर्ड तोड़ वोट से पश्चिम चंपारण से बीजेपी जीत दर्ज करेगी।

“विपक्ष का उम्मीदवार ऐसा है, जो अपने बारे में कुछ बोल नहीं सकता. उसे यहां के चार विधानसभा के लोग जानते तक नहीं है. जब वह विधायक थे, तब उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. जनता सबको जानती है और जनता इसका जवाब देगी. जनता ही सर्वोपरि है और इस बार फिर जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है और मैं इस बार फिर जीत कर आऊंगा.”- डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी प्रत्याशी, बेतिया