लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभा व रैली जारी है। भागलपुर में भी NDA प्रत्याशी अजय मंडल के लिए गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा होनी लेकिन थी लेकिन वह जनसभा रद्द हो चुकी है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रविवार का दौरा रद्द हो गया है आगे की तिथि जल्द मिल सकती है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने जानकारी देते हुए कहा की भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक दिवसीय लोकसभा चुनावी यात्रा पर रविवार को एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के लिए जन सभा को सम्बोधित करेंगे।
जनसभा का स्थान नाथनगर प्रखंड के कजरेली थाना अंतर्गत बहादुरपुर मैदान मे होगी।