Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा, आज पटना में इन रास्तों पर नहीं चलेंगे आम वाहन; जानें पूरा ट्रैफिक प्लान

GridArt 20231210 124133482

मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में रविवार को होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय बैठक और गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। ऐसे में कार्यक्रम स्थल के आसपास आम लोगों के वाहन नहीं जाएंगे। इस दौरान केवल उसमें शामिल होने वाले लोगों की गाड़ियों को ही उस इलाके से गुजरने की अनुमति होगी।

वहीं, रविवार को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होने वाली है। ऐसे में अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन और उनका काफिला निकलने के दौरान जगह-जगह पर वाहनों का परिचालन रोका जा सकता है। ऐसे में परीक्षा देने आए छात्रों को केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। हालांकि, नागरिकों और छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कोई रूट प्लान नहीं बनाया है।

इसको लेकर ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने दावा किया है कि आमजन को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। वीआइपी इलाके में सिर्फ बैठक से संबंधित अतिविशिष्ट लोग ही जाएंगे। सामान्य लोगों के वाहन इस क्षेत्र से नहीं जा सकेंगे। वीवीआइपी और वीआइपी के ठहरने वाले स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आपको बताते चलें कि, एडीएम (विधि-व्यवस्था) हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पटना एयरपोर्ट से लेकर संवाद भवन, सर्किट हाउस, विभिन्न बड़े होटलों के पास सौ से अधिक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त की गई है। नवाचार पदाधिकारी के अनुसार, अलग-अलग जगह पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। साथ में लाठी बल को भी लगाया गया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *