केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने वेद मंदिर, तारानगर, वाराणशी में वेद मंत्रों के आह्वान से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले उनके अभूतपूर्व विजय के लिए पूजा अर्चना की। इसके उपरांत आगामी 13 मई सोमवार को वाराणसी में आयोजित प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनता जनार्दन से घर घर जाकर निमंत्रण दिया। साथ ही वाराणसी कैंट एवं रोहनियां विधानसभा में आज जनसंपर्क किया।
साथ में आचार्य शिवपूजन शास्त्री, यज्ञेश त्रिपाठी भोजपुरी समाज के संयोजक आदि थे।