अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर शौर्य स्मारक का केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया शिलान्यास

PhotoCollage 20240228 012430048

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर शौर्य स्मारक एवं ध्यान केंद्र का जयप्रकाश उद्यान में शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि वीर शहीद हमारे राष्ट्र नायक हैं। आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरित हो, इसके लिए इस तरह के प्रयास जरूरी है।

भागलपुर प्रमंडल के सेना, सशस्त्र पुलिस बल एवं बिहार पुलिस के वीर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं जे. पी. आंदोलन के सेनानियों के सम्मान में वन प्रमंडल, भागलपुर एवं केंद्रीय भण्डारण निगम, बिहार के सौजन्य से उक्त कार्य पूर्ण होगा। सी डबल्यू सी ने अपने सी एस आर फंड से शौर्य स्मारक के निर्माण हेतु राशि दिया हैं।

मिशन वन्देमातरम के संरक्षक एवम भागलपुर से पूर्व प्रत्याशी अर्जित चौबे के नेतृत्व में कार्य योजना बना कर उक्त स्मारक को जमीन पर उतरने का प्रयास विगत दो वर्षो से चल रहा था जिसका शिलान्यास आज संपन्न हुआ। अर्जित ने बताया कि उक्त स्मारक में भागलपुर प्रमंडल के सभी सेना, सशस्त्र बल, पुलिस विभाग के शाहिद, स्वतंत्रता सेनानी एवम जे पी सेनानियों का नाम स्वर्ण अक्षरों में स्मारक पर अंकित किया जाएगा।

यह स्थल जिला के शहीदों को नमन करने का केंद्र होगा जहां आने वाली पीढ़ी भी ऐसे नौनिहालों से प्रेरणा ले सकेंगे। मुख्य स्तंभ 75 फीट का होगा जिसपर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

कार्यक्रम के सह संरक्षक भाजपा ज़िलाध्यक्ष संतोष साह एवम अभय घोष सोनू रहे एवं कार्यक्रम संयोजक चंदन ठाकुर ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोगों ने शहीदों को याद किया उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अमर शहीद शौर्य चक्र विजेता निलेश नयन के पिता तरुण एवं माता जी तथा शाहिद रतन ठाकुर के पिता व कैप्टन निर्भय के बड़े भाई विनोद सिंह का सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री चौबे ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ,अर्जित शाश्वत चौबे,श्वेता कुमारी,अनिल यादव,अभय वर्मन, अभय घोष सोनू,प्राणिक वाजपेयी,चंदन ठाकुर सुधीर कुमार, प्रो०विजय कुमार गुप्ता,सुमन ठाकुर, रितेश घोष,सोमनाथ शर्मा,प्रदीप कुमारआदि गणमान्य उपस्थित हुए।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.