पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत आदिवासी समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

Ashwini Choubey

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत झारखंड के साहिबगंज जिले के तलझरी प्रखंड के बड़ा दुर्गापुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मोदी की गारंटी जन-जन के चेहरे पर मुस्कान लाने की गारंटी बन गई है।

आदिवासी समाज को विकास की पंक्ति में सबसे आगे लाना है। इसे ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट मिले इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन का जुड़ाव हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आदिवासी समाज के लोक कलाकारों से मुलाकात की। उनके साथ पारंपरिक ढोल वाद्य यंत्र बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। केंद्रीय योजनाओं के लाभ के बारे में उनसे संवाद किया। मौके पर ही केंद्रीय योजनाओं से पात्र लोगों को जोड़ा गया। उन्हें लाभ प्रदान किया गया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.