Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में केंद्रीय मंत्री चिराग की गाड़ी का कटा चालान, ओवरस्पीड थी कार

BySumit ZaaDav

सितम्बर 2, 2024 #Chirag Paswan, #The voice of Bihar
GridArt 20240902 145337746 jpg

बिहार में ओवर स्पीडिंग के चलते केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का 2 हजार रुपये का चालान कट गया है। चालान कटने की जानकारी चिराग पासवान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी गई है। यह चालान तब कटा जब चिराग पासवान अपने वाहन से हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे। उनकी गाड़ी तय सीमा से अधिक स्पीड से जा रही थी। तभी एक टोल प्लाजा पर लगे ई डिटेक्शन सिस्टम के कैमरे ने उनकी गाड़ी की ओवर स्पीड को देखा और आटोमेटिकली उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान चला गया।

सभी हाईवे पर ई डिटेक्शन सिस्टम शुरू

मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक है और यह नियमों का उल्लंघन करने पर किसी को नहीं बख्शेगा। बिहार में 18 अगस्त से परिवहन विभाग ने E-Detection System शुरू किया है। इसमें ओवर स्पीड रहने पर या गाड़ियों के कागजातों में कोई कमी पाये जाने पर अपने आप चालान कट जाता है और संबंधित वाहन मालिक के रजिस्टर्ड नंबर पर सूचना चली जाती है।

बिहार में परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए यह नया ई डिटेक्शन सिस्टम शुरू किया है। इसे सभी टोल प्लाजा और फोर लेन हाईवे सड़क पर जगह—जगह लगाया गया है। इस नई व्यवस्था में बिहार के कई नेशनल हाईवे पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेते हैं और ओवर स्पीड या कागजों में कमी होने पर चालान भेज देते हैं।