केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा प्रतिक्रिया नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक हिंदुओं को तबाह और बर्बाद करने के लिए हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन के बगैर भारत की पहचान नहीं है. सनातन है तो भारत है।
गिरीराज सिंह ने कहा कि मैं हिंदुओं से आह्वान करता हूं कि धर्मो रक्षित रक्षित धर्म की रक्षा के लिए स्वतः खड़ा हो. अब समय आ गया है. अपनी रक्षा के लिए खुद खड़ा होना समय की पुकार है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि स्टालिन के बयान पर बिहार के महागठबंधन के नेता भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लोग हिंदुओं को जाति में बांटो और राज करो के सिद्धांत पर चल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने चेताया कि हिंदु बचेगा तभी जात बचेगा और गोत्र बचेगा. उन्होंने लोगों से धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया. कहा कि जो लोग सनातन को खत्म करने की बात करे उसे मुंहतोड़ जवाब देना होगा।