केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच पर निशाना साधा है. बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर भड़ास निकाली।
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव राजा की भूमिका में हैं. महागठबंधन का कोई वजूद नहीं है. लालू यादव जो चाहते हैं वही करते हैं. बिहार में अब कांग्रेस का भी कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. यही वजह है कि आज (गुरुवार) पहले चरण के नॉमिनेशन का अंतिम दिन होने के बावजूद भी कांग्रेस ऊहापोह की स्थिति में है कि कहां से अपना कैंडिडेट खड़ा करे और कहां से नहीं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव तो सीट शेयरिंग से पहले ही कई जगहों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुके हैं और कमोबेश यही स्थिति पूरे देश की है. क्योंकि अगर महाराष्ट्र की ही बात की जाए तो कहीं से उद्धव ठाकरे अपना प्रत्याशी खड़ा कर रहे हैं तो कहीं से कोई और, सिर्फ नाम का ही महागठबंधन रह गया है।