राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अतिवृष्टि से हुई किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश के बज्र क्षेत्र के किसानों की फसल को हुए नुकसान का सर्वे कराने के साथ उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है।
जयंत चौधरी ने पत्र में कहा है कि पिछले दिनों मैंने उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र के दौरे के समय अनेक गांवों का भ्रमण किया है और यह देखने में आया है कि इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों का अत्यधिक नुकसान हुआ है। उन्हें तत्काल राहत पहुंचाये जाने की आवश्यकता है।
देशभर के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बारिश होने के चलते उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली तकरीबन सभी प्रमुख- गंगा, यमुना, राप्ती, गोमती समेत अन्य नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं। प्रदेश के उन्नाव, कानपुर, इटावा, लखनऊ, गाजीपुर, जालौन समेत दो दर्जन से ज्यादा जिलों के सैकड़ों गांवों में पानी घुस गया है जबकि, कई हजार एकड़ में खड़ी खरीफ सीजन की फसलें मक्का, मूंग, बाजरा, धान पानी में डूब गई हैं, इस वजह से किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा है।
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 23 सितंबर को लिखे इस पत्र में मुख्यमंत्री योगी से अनुरोध किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र के प्रभावित गांवों का भी प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र सर्वे करवाकर यहां के बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ के साथ-साथ उपयुक्त मुआवजे का भी लाभ प्रदान किया जाए।