Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान, तेजस्वी को बता दिया विधवा विलाप वाला नेता

ByKumar Aditya

दिसम्बर 24, 2024
Screenshot 2024 12 24 20 23 52 668 com.android.chrome edit

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जमकर सुनाया. राजद नेता तेजस्वी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुरू हुई प्रगति यात्रा को अलविदा यात्रा कहने पर ललन सिंह ने इसे तेजस्वी का विधवा विलाप करार दिया.

साथ ही पटना से दिल्ली रवाना होने के पहले हवाई अड्डे पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर किए जा रहे प्रदर्शन और बयानबाजी तथा सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया.

कांग्रेस पर बरसे

ललन सिंह ने कहा कि भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस जो प्रदर्शन कर रही है वही कांग्रेस हमेशा अंबेडकर का अपमान करते रही. अब कांग्रेस का काम यही बच गया है. अपने पूरे कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है और अब अंबेडकर के नाम पर प्रदर्शन कर रही है. गौरतलब है कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. वहीं भाजपा और एनडीए इसे कांग्रेस का भ्रम फ़ैलाना बता रहे हैं.

नीतीश को अपार समर्थन

तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को अलविदा कहने पर ललन सिंह ने इसे उनका विधवा विलाप करार दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक दिन पहले ही प्रगति यात्रा में बेतिया गए थे. उन्हें पूरा अपार समर्थन मिला. जनता यह मानती है कि नीतीश कुमार जो कहते हैं वही करते हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading