केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली लगने से गुरुवार (20 मार्च, 2025) की सुबह मौत हो गई. घटना बिहार के भागलपुर की है. नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत जगतपुर में एक भाई ने अपने सगे भाई पर गोली चला दी. ये दोनों भाई नित्यानंद राय के भांजे हैं. कहा जा रहा है पानी के विवाद को लेकर विश्वजीत और जयजीत में अनबन हुई थी.
नित्यानंद राय के भांजे के बीच गोलीबारी
जानकारी के अनुसार, मामूली विवाद के चलते दो भाइयों, जयजीत यादव और विकल यादव, के बीच झड़प हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई।
पानी को लेकर हुआ था विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह साढ़े छह बजे पानी देने वाले नौकर ने जयजीत यादव को पानी देते समय बर्तन में हथेली डुबो दी, जिससे विकल यादव नाराज हो गया और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। पहले से ही आपसी अनबन झेल रहे दोनों भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि विकल यादव घर से पिस्तौल ले आया और जयजीत के चेहरे को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली जबड़े को क्षतिग्रस्त करते हुए निकल गई, जिससे जयजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों को लगी गोली, एक की मौत
हालांकि, कुछ ही पलों में जयजीत ने ताकत बटोरी और विकल से भिड़ गया। इस दौरान उसने विकल के हाथ से पिस्तौल छीन ली और उसे नजदीक से गोली मार दी। मौके पर ही विकल की मौत हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, जयजीत की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।
नित्यानंद राय के बहनोई से पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को मौके का जायजा लेने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। परबत्ता पुलिस और नवगछिया पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की जा रही है, और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और नित्यानंद राय के बहनोई से भी पूछताछ कर घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.