केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने द्वारका दिल्ली स्थित सुलभ इंटरनेशनल कार्यालय में बुधवार को देश में स्वच्छता एवं सामाजिक समरसता के अग्रदूत ‘पदम भूषण’ डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक के पार्थिव शरीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। 15 अगस्त को दिल्ली में सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक का निधन हो गया था।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे देर रात उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिल गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पाठक का आकस्मिक निधन स्वच्छता अभियान के लिए अपूरणीय क्षति है।
उनके साथ कई स्वच्छता अभियानों में मुझे भी शामिल होने का मौका मिला था। उनसे मेरा व्यक्तिगत एवं आत्मीय लगाव था। देश को स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा में उनके भगीरथ प्रयास, उन्हें सदैव अमर रखेंगे। उन्होंने बाबा केदारनाथ से उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।