भागलपुर: केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चंद्र दुबे रविवार को दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे, पुष्पवर्षा और अंगवस्त्र के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
श्री दुबे जैसे ही चंपानगर पुल, नाथनगर चौक, टमटम चौक, यूनिवर्सिटी रोड, होटल विद्या रेसिडेंसी और पाइन विला पहुंचे, कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। मंत्री सतीष दुबे ने कार्यकर्ताओं के स्नेह और सम्मान से अभिभूत होते हुए सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर वे भाजपा द्वारा आयोजित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
स्वागत में शामिल प्रमुख भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं में संतोष कुमार (जिला अध्यक्ष), पवन मिश्रा, प्रीति शेखर, बंटी यादव, योगेश पांडे, रूपा रानी साह, डॉली मंदिर, वंदना तिवारी, अमरदीप साह, अमृत लाल, आशीष सिंह, मनीष यादव, ओमप्रकाश मंडल, प्रभाकर झा, प्रीति श्रीवास्तव, अनीता सरकार, प्रमोद गुप्ता, कल्याणी गुप्ता, अंजली घोष, सोमनाथ शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।