केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा

IMG 2809IMG 2809

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athavale) ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख अठावले ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो से पटना स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

ImageImage

ऐसा माना जा रहा है कि अठावले ने महाबोधि मंदिर परिसर को नियंत्रित करने वाले ट्रस्ट पर बौद्धों को पूर्ण नियंत्रण न दिए जाने के मुद्दे को उठाया होगा। अठावले एक दिन पहले बोधगया गए थे, जहां यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल महाबोधि मंदिर स्थित है। दलित नेता ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में महाबोधि मंदिर अधिनियम को खत्म करने की मांग का समर्थन किया। इस अधिनियम के अनुसार, ट्रस्ट में हिंदू और बौद्ध समुदायों के चार-चार सदस्य होंगे तथा गया के जिलाधिकारी पदेन अध्यक्ष होंगे।

उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर उस स्थान पर बना है, जहां लगभग 2,500 वर्ष पहले बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। अठावले ने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की और ‘महाबोधि मंदिर ट्रस्ट की मुक्ति’ के लिए उनकी लड़ाई को समर्थन देने का वादा किया था। अठावले ने पोस्ट में मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के राज्यपाल’ से मुलाकात करने की भी घोषणा की थी।

whatsapp