Cricket के लिए अनोखी दिवानगी! कहीं Virat Kohli की मूर्ति पूजा, कहीं Chhath मईया से जीत की प्रार्थना

GridArt 20231119 134407959

आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है। पूरा भारत तैयार होकर 2 बजने का इंतजार कर रहा है। गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में विश्व कप का ये फाइनल मैच खेला जाएगा। पूरे देश में आज सुबह से ही भारत की जीत के लिए यज्ञ और हवन किये जा रहे हैं। ऐसे में भला पश्चिम बंगाल कैसे पीछे रह सकता है। पश्चिम बंगाल के भी कोने -कोने में भारत की जीत के लिए सुबह से ही यज्ञ और हवन किये जा रहे हैं। इसी बीच आसनसोल में क्रिकेट प्रेमियों का एक अलग की रूप देखने मिला है।

विराट कोहली के पुतले की पूजा 

बंगाल में कई जगह क्रिकेट प्रेमियों की अनोखी दीवानगी देखने को मिली है। एक ओर जहां आसनसोल में क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली के मोम पुतले को फूलों का पहनाकर, उसकी आरती उतारते हुए पूजा- अर्चना की। वहीं, राज्य में कई जगह क्रिकेट प्रेमी छठ घाट पर पहुंच गए और छठ मईया से भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसके साथ ही वो लोग छठ घाट पर सुबह से अनुष्ठान कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस का मानना है की छठ मईया भारतीय क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगी।

खत्म हुआ इंतजार

क्रिकेट प्रेमियों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था। वह पल अब बस कुछ मिनटों की दूरी पर है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है। इस ऐतिहासिक मुकाबले का साक्षी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा। खिताब पर कब्जा जमाने के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मैच से पहले बात करें आप इस हाई वोल्टेज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे और कहां देख सकते हैं, तो पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.