छपरा में अनोखी शिव भक्ति! पत्नी की याद में पति ने बनवाया 2 करोड़ का भव्य भोलेनाथ का मंदिर

IMG 1426IMG 1426

बिहार के छपरा में एक व्यक्ति की अनोखी शिव भक्ति देखने को मिली है। गोबरही गांव में विजय सिंह ने अपनी दिवंगत पत्नी रेणु देवी की याद में 2 करोड़ रुपये की लागत से भव्य शिव मंदिर बनवाया है। आज महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। विजय सिंह की पत्नी रेणु देवी का निधन महाशिवरात्रि के दिन ही हुआ था। उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके पति उनकी याद में एक शिव मंदिर बनवाएं।

अपनी पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए विजय सिंह ने कोई कसर नहीं छोड़ी। राजस्थान से कारीगरों को बुलाकर उन्होंने भव्य मंदिर शिवशक्ति धाम को गांव में बनवा दिया। इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महाशिवरात्रि के अवसर पर आज की जाएगी। जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है।

इस मंदिर का निर्माण लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। मंदिर की वास्तुकला बहुत ही सुंदर और आकर्षक है। मंदिर के अंदर शिवलिंग की स्थापना की गई है, जो कि बहुत ही भव्य है। इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ जुट रही है। इस मंदिर के निर्माण से गांव के लोग बेहद खुश हैं।

whatsapp