राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर में बिजली विभाग का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जहां एक घर में करीब साढ़े 4 लाख का बिजली बिल भेज दिया गया. इस बिल को देख परिवार के लोग हैरत में पड़ गए.
रेवदर उपखण्ड के निंबज में बिजली विभाग की ओर से नारायण भारती के घर के बिल को देखकर हर कोई अचंभित रह गया क्योंकि घर में हमेशा ही उपयोग होने वाले 2 पंखे, 4 ट्यूबलाइट इत्यादि जलते हैं और उसे करीब साढ़े 4 लाख का बिल भेज दिया गया है. उनके पुत्र हितेश भारती ने बताया कि पिछले काफी सालों से उनका बिल 2000 रुपए के करीब आता था, लेकिन इस बार बिल 444890 रुपए आया है. जीएसएस पर इसको लेकर प्रार्थना पत्र दिया है.
इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के एईएन कुलदीप शर्मा ने बताया कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से यह गलती हो गई है. विभाग इस गलती को जरूर सुधारेगा और उपभोक्ता को राहत दी जाएगी. मिस्टेक को सही करवाया जा रहा है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हर आदमी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया था और उसके बाद सरकार ने दावा किया कि राज्य में 60 फीसदी से ज्यादा लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा. हालांकि, इस बीच सामने आए इस ताजा वाकया ने बिजली विभाग की मौजूदा व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ऐसे में अब यह देखना होगा कि बिजली विभाग इस गलती को भला कैसे सुधारता है.