बिहार के अरवल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 42 साल की एक शादीशुदा महिला ने 21 साल के लड़के से फेसबुक पर प्यार कर बैठी। इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। महिला ने कहा कि उसका पति शराबी है और उसके साथ मारपीट करता है, ऐसे में अब उसने दूसरी शादी कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि महिला अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है उसके दो बच्चे भी हैं। वह गुजरात के राजकोट में रह रही थी। तभी उसकी दोस्ती पटना के मनेर के रहने वाले प्रमोद यादव से हो गई। दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई। प्रमोद हैदराबाद में रहकर गाय-भैंस की दुहाई का काम करता है। ऐसे में दोनों की ऑनलाइन दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इसके बाद पहले महिला राजकोट से मनेर पहुंची और उसके बाद युवक भी हैदराबाद से मनेर पहुंचा और गोरैया स्थान पर मंदिर में शादी रचा ली। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने दोनों को थाने में बुलाया। इस पर महिला ने कहा कि मेरा पति शराब पीकर मुझे प्रताड़ित करता है और कमाता नहीं है, इस कारण वह प्रेमी के साथ ही रहना पसंद करती है। मामले में पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली, इसके बाद दोनों को छोड़ दिया।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खलबली
हालांकि इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है। जैसे-जैसे घटना की जानकारी हुई, लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा होने लगी। महिला का अपने से आधी उम्र के लड़के के साथ शादी करना और फिर दो बच्चों की मां होने के बावजूद इस प्रकार के फैसले से लोग कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं। वहीं मामले में स्थानीय पुलिस ने कहा कि जब तक कोई शिकायत नहीं मिलती, वह कार्रवाई नहीं कर सकती।