IAS की अनोखी प्रेम कहानी: लड़की लेकर आई फरियाद, देखकर महोब्बत आई याद, रचा ली शादी

GridArt 20230907 221056156

अजब प्रेम की गजब कहानी मूवी देखी होगी, लेकिन हम आपको रियल लाइफ की अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं, जो एक IAS अफसर के जीवन से जुड़ी है। अफसर ने सालों पुरानी दोस्त से लव मैरिज की, लेकिन यह लव स्टोरी इतनी दिलचस्प है कि पढ़कर दिल महक उठेगा। 2010 बैच के IAS अफसर संजय कुमार खत्री को नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक (CEO) बनाया गया है। ट्रांसफर होते ही नोएडा से सटे दिल्ली से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी की चर्चा लोग करने लगे। संजय ने जून 2017 में अपनी दोस्त विजयलक्ष्मी से शादी की। अब सुनिए कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी और कैसे पहुंची शादी तक…

संजय ने रखा था शादी करने का प्रस्ताव

साल 2017 में संजय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के DM थे। इस दौरान एक जनसंवाद में विजयलक्ष्मी फरियादी बनकर आई। उसकी शिकायत सुनते-सुनते संजय को याद आया कि विजयलक्ष्मी से वे दिल्ली में मिल चुके हैं। शिकायत पूरी सुनने के बाद संजय ने विजयलक्ष्मी से बातचीत की। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और मिलते-मिलते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। परिजनों ने भी सहमति दे दी। इसके बाद 19 नवंबर 2017 को संजय और विजयलक्ष्मी शादी के बंधन में बंध गए। अपने अफसर की शादी के साक्षी बने गाजीपुर के लोग आज भी उन पलों को याद करते हैं।

दिल्ली से शुरू हुई संजय की प्रेम कहानी

संजय राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं। उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गांव से की। इसके बाद वह जयपुर शिफ्ट हो गए। BA करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से LLB की। इसके बाद दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की।

गाजीपुर जिले के ही चीतनाथ जेरे किला मोहल्ले की रहने वाली विजयलक्ष्मी ने लुदर्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज से इंटर की। इस बीच पिता के निधन के बाद के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई। वहां UPSC की तैयारी के दौरान उसकी मुलाकात संजय से हुई। विजय लक्ष्मी UPSC क्रैक नहीं कर पाई और वापस गाजीपुर आ गई। संजय ने 88वां रैंक लेकर UPSC क्लीयर किया और अफसर बन गए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts