अपनी पूरी जिंदगी अच्छे से बिताने के लिए लोग एक अच्छे इंसान के इंतजार में पूरी जिंदगी बिता देते हैं। वहीं ब्रिटेन में एक 42 वर्षीय महिला ने लंबे समय के इंतजार के बाद अपनी जिंदगी के लिए अच्छे जीवन साथी का इंतजार करना बंद कर दिया और बाद उसने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया। दरअसल, ब्रिटेन की उस 42 वर्षीय महिला ने एक अच्छे जीवनसाथी का इंतजार करना बंद करने का फैसला लेते हुए खुद से शादी कर ली।
खुद की शादी के लिए खर्च किए 10 लाख
मिली जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय सारा विल्किंसन ने जब खुद से शादी करने का फैसला किया तो उसने अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस दौरान एक बहुत ही खास उत्सव का आयोजन किया। इस दौरान उस महिला ने आयोजित किए गए शादी के आयोजन पर पर £10,000 यानी तकरीबन 10 लाख रूपए खर्च किए। गौर करने वाली बात यह है कि खुद से शादी करने के दौरान महिला की ओर से खर्च चिए गए 10 लाख रूपए की उसने पिछले 20 वर्षों से बचत की हुई थी। सारा विल्किंसन ने सफ़ोल्क के फेलिक्सस्टोवे में हार्वेस्ट हाउस में शादी के कार्यक्रम क आयोजन किया। इस दौरान उसने अपने परिवार और दोस्तों में 40 सबसे करीबी लोगों के बीच विवाह से जुड़ी 14 प्रतिज्ञाएं भी लीं।
सारा के इस कदम की हर किसी ने की सराहना
सारा से जब उनके फैसले को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी शुरू में उनके इस फैसले को लेकर हैरान थे, लेकिन शादी के पूरे दिन किसी ने मुस्कराना बंद नहीं किया, सभी ने खुशी के साथ एक दूसरे के साथ समय बिताया। उनहोंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर किसी ने उनके इस फैसनले की तारीफ की।
खुद से शादी करने के पीछे बताई ये वजह
अपनी खुद से शादी करने के फैसले के पीछे की वजह को लेकर उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के बीच वे 40 वर्ष की हो गईं और उन्होंने खुद को हीरे की अंगूठी देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि तब से उसके मन में किसी अच्छे इंसान का इंतजार करने के बजाय, खुद से शादी करने के बारे में विचार आते रहे। आपको बता दें कि शादी के दिन सारा दुल्हन के रूप में सेक्विन से सजे सफेद गाउन को पहनकर कार्यक्रम स्थल पर आई।