खजाने की खोज में अज्ञात चोरों ने की शिव मंदिर में खुदाई, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
पी के कानपुर जिले में चोरों एक अलग ही कारनामा देखने को मिला है। चोरों ने फरीदपुर गांव में खजाने के लालच में शुक्रवार रात शिव मंदिर के गर्भगृह में करीब पांच फीट गहरी खुदाई कर डाली। शनिवार सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों को मंदिर के अंदर गड्ढा मिला तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद प्रधान के बेटे की तहरीर ली। गांव के बाहर ऊंचाई पर प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर है।
ग्रामीणों की माने तो शुक्रवार रात चोरों ने खजाने के लालच में शिवलिंग के आसपास करीब पांच फीट गहराई तक खुदाई की। मौके से उन्हें क्या मिला, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। शनिवार सुबह जब प्रतिदिन की तरह लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मंदिर में खुदाई की जानकारी पर ग्रामीण जमा होने लगे।
कुछ ही देर में एसीपी रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से जानकारी ली गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रधान के बेटे आदित्य कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर स्वीकारते हैं कि खजाने की चाहत में खुदाई की गई है, जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी। माखी थाना क्षेत्र के रामसिंह खेड़ा व बरभौला गांव में शुक्रवार देर रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित लाखों रुपये का सामान पार कर ले गए। पीडितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रामसिंहखेड़ा गांव के रहने वाले शरीफ, नफीस, शाहरुख पुत्र मुन्ना ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रात छत के रास्ते चोर घर के अंदर पहुंच गए।
चोरों ने तीनों घरों से एक लाख रुपये की नगदी सहित तीन लाख रुपये कीमत के आभूषण सहित अन्य सामान पार कर दिया। सुबह चोरी की घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को तहरीर दी। इसी क्रम में दूसरी घटना बरभौला गांव के रहने वाले विनोद परिवार सहित रिश्तेदारी में गया था और घर पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ कर बेटी की शादी के लिए रखा साढे तीन लाख रुपये का सामान पार कर दिया। थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.