पटना में बेलगाम ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, 4 की दर्दनाक मौत, 2 की हालत नाजुक

AccidentBiharNationalPatna
Google news

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेलगाम ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया है। चारों की मौक पर ही मौत हो गयी। वही दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं जिन्हे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की भी हालत नाजुक बनी हुई है।

बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। वाहनों की तेज रफ्तार के कारण कई लोगों की जाने जा रही है। ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज इलाके का है जहां पालीगंज पटना मुख्य पथ पर एक बेलगाम ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही दो की हालत काफी गंभीर है।

एक साथ चार लोगों की मौत से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पालीगंज थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त किया। हालांकि इससे पहले ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर चार लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना-पालीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए। लोगों के बताया कि सभी मृतक स्थानीय हैं। वही पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के पालीगंज प्रखंड मुख्यालय और धरहरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक जो पालीगंज से बिहटा की ओर जा रही थी।

अचानक टायर फटने और ब्रेक फेल होने से दो जगह पर लोगों को रौंद दिया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।