गर्ल्स सेफ्टी को लेकर बोलीं Uorfi Javed, ‘रिश्तेदार और आसपास के लोग ही करते हैं रेप’

uorfi jawed e1688396962400

टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) जितनी बिंदास अपने फैशन सेंस को लेकर हैं उतनी ही बिंदास वो बातों में हैं. चाहें सामाजिक मुद्दा हो या उनके घर परिवार का, Uorfi Javed हमेशा खुलकर बोलने में यकीन करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने गर्ल्स सेफ्टी को लेकर अपनी राय रखी है और कहा कि आसपास के लोग और रिश्तेदार ही लड़कियों के साथ रेप जैसे घिनोने काम करते हैं.

Uorfi Javed ने कुछ समय पहले रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट शो में शिरकात की थी. इस दौरान रणवीर ने उनसे पूछा कि क्या लड़कियों और लड़कों की परवरिश अलग-अलग तरह से होती है? इस पर Uorfi Javed ने कहा, ‘हां..ऐसा इसलिए भी है कि लड़कियों को प्रोटेक्ट करना है कि बाहर का आदमी कहीं कुछ कर ना दे. पर क्या ये अजीब बात नहीं है कि हमारे आसपास के लोग रिश्तेदार ही करते हैं और जब लड़की अपना मां को ये बताती है कि किसी रिश्तेदार ने उनके साथ ये किया है तो उसके मां-बाप ही उसे चुप करा देते हैं.’

आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता कि लड़कियों को कंट्रोल करना आसान होता है. ये ज़माने से चला आ रहा है खासतौर पर पहले के लोगों को तो ये बोलना बड़ा अच्छा लगता था कि मेरी घर की औरते और बेटी मेरी मर्जी के बिना घर के बाहर कदम तक नहीं रखती थीं’
इस शो में उर्फी ने ये भी बताया कि उनकी पर्सनल लाइफ कितनी टॉर्चर भरी रही है.

एक्ट्रेस के पापा कैसे बुरी तरह उन्हें पीटते थे. जिससे वो तंग आ चुकी थीं. वैसे एक्ट्रेस पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ का ये डरावना पहलू लोगों के साथ शेयर कर चुकी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस बिंदास जिंदगी हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले उर्फी अपनी मम्मी के साथ एक रेस्टोरेंट में नज़र आई थीं जहां से उनकी वीडियो और फोटोज़ काफी वायरल हुए थे.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.