UP सरकार में उठने लगे बुलबुले, मंत्री विधायक जाने लगे पाले में?
UP सरकार में उठने लगे बुलबुले, मंत्री विधायक जाने लगे पाले में?
वाराणसी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी विधायक सुशील सिंह उतर आए हैं. चंदौली की सैयदरजा सीट से विधायक सुशील सिंह ने कहा, ‘संगठन सरकार से बड़ा होता है। किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनाता है।
कुछ लोग गुमराह हैं . उनको समझना चाहिए कि सरकार बड़ा नहीं होता संगठन बड़ा होता है.’ 2027 में योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सुशील सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी आगे फैसला करेगी। सुशील सिंह ने कहा, ‘मेरी जानकारी में कोई समस्या नहीं है. सरकार से बड़ा संगठन होता है. संगठन ही सरकार बनाता है. वो कोई विषय नहीं है. यह जरूर है कि लोकसभा चुनाव का जो रिजल्ट आया है, वह हमारे लिए उतना अच्छा नहीं है।
योगी प्रदेश के मुखिया हैं। हमारा मानना है कि उनके नेतृत्व में होना चाहिए लेकिन देखना होगा कि पार्टी क्या निर्णय लेती है. विधायकों में नाराजगी जरूर है. उनकी समस्याएं हैं लेकिन जरूरी यह है कि वो अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। सिंह ने कहा, ‘हम सब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. सीएम योगी भी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जो लोग गुमराह है कि सरकार बड़ी होती है. संगठन बड़ा होता है. बहुत जल्द ही सभी समस्याएं ठीक हो जाएंगी।
हमारा प्रदेश नेतृत्व इन सबको लेकर गंभीर है। इससे पहले, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को दोहराया कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है और वह कार्यकर्ताओं के दर्द को अपना मानते हैं क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी का गौरव होते हैं। मौर्य ने बीते रविवार को बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक के दौरान भी यह बात कही थी. उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ‘संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है।
संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव हैं। मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कथित तल्खी और उपमुख्यमंत्री द्वारा नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के एक दिन बाद यह पोस्ट किया गया। हालांकि अब तक ना तो बीजेपी ने और ना ही मौर्य ने इस मुलाकात के बारे में कोई बयान दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौर्य और आदित्यनाथ के बीच खींचतान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
मौर्य ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा था, ‘मैं हमेशा कहता था और आज भी इस प्रदेश कार्यसमिति में यहां संगठन के वरिष्ठतम नेतृत्व के सामने कह रहा हूं कि संगठन सरकार से बड़ा है. संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था और हमेशा बड़ा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते यहां जितने भी साथी बैठे हैं।
सात कालिदास मार्ग का दरवाजा आपके लिये खुला है. मैं अपने आप को उपमुख्यमंत्री बाद में मानता हूं, भाजपा का कार्यकर्ता पहले मानता हूं। मौर्य ने यह भी कहा था कि सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करें और उनकी गरिमा का ख्याल रखें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.