यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ली खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी, दी इस्तीफे की पेशकश

IMG 1836

यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है.

मुख्य तथ्य

  • यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ली खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी
  • यूपी में बीजेपी को मिली 33 सीटें
  • लोकसभा चुनाव में यूपी से चौंकाने वाले नतीजे

2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे कुछ राज्यों से चौंकान वाले आए हैं. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्य के नाम सबसे पहले हैं. यूपी को भाजपा का गढ़ कहा जाता है और वहां से भाजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा. जिसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें है और एनडीए को महज 33 सीटें मिली, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी से एनडीए को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जो इस बार 33 सीटों पर सिमट कर रह गई. इस बीच प्रदेश से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने इस्तीफे की भी पेशकश की है. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

भूपेंद्र चौधरी ने यूपी में खराब प्रदर्शन की ली जिम्मेदारी

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में हुए नुकसान से सियासी गलियारों में हलचलें तेज हो चुकी है. दरअसल, यूपी के हाई प्रोफाइल सीटों से या तो बीजेपी की हार हुई है या तो बहुत मुश्किल से ही पार्टी को जीत मिली है. रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, कन्नौज में तो बीजेपी की शर्मनाक हार हुई है. इतना ही नहीं अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर विपक्ष पार्टी पर लगातार कटाक्ष करती नजर आ रही है. यूपी में खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही है. इस बीच गुरुवार को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र

यूपी के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी का रहा खराब प्रदर्शन

वहीं, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में एनडीए के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ली और साथ ही अपने इस्तीफे की पेशकश भी कर दी. यूपी के बाद महाराष्ट्र दूसरा ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में जो बीजेपी को झटका लगा है, उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं

चौधरी ने इसकी जिम्मेदारी खुद ले ली है.