जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में एक मुठभेड़ के दौरान आगरा के ताजगंज के कैप्टन शुभम गुप्ता कर्तव्य का पालन करते हुए गुरुवार (23 नवंबर) को शहीद हो गए. परिवार को सांत्वना देने के लिए प्रतीक एन्क्लेव स्थित आवास पर शुक्रवार (24 नवंबर) को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे थे.
योगी सरकार के मंत्री की ओर से शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपने के वक्त माहौल और ज्यादा गमगीन और आहत करने वाला बन गया, जब शहीद कैप्टन की मां बिलखते हुए कहती दिख रही है- “प्रदर्शनी मत लगवाओ, मुझे मेरा बेटा शुभम लौटा दो.” इससे जुड़ी वीडियो को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए बीजेपी की निंदा भी की है.
राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा- बीजेपी में बी का मतलब बेशर्म और पी का मतलब पब्लिसिटी होना चाहिए. कैप्टन शुभम गुप्ता ने राजौरी सेक्टर में एक मुठभेड़ के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी मां दु:खी हैं और बेसब्री से अपने बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि इस गमगीन माहौल के बीच बीजेपी की यूपी सरकार के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) बेशर्मी से अपने पीआर के लिए एक तस्वीर लेने पर अड़े हुए हैं – यह सब कुछ शहीद कैप्टन की मां की गुहार के बावजूद है जिसमें वह कह रही हैं कि वह उनके दु:ख की प्रदर्शनी ना बनायें. शर्म की बात है.
कांग्रेस ने वायरल वीडियो को शेयर कर ‘गिद्ध’ लिखा
कांग्रेस ने भी ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल पर वीडियो साझा की है और फोटो-ऑप की कड़ी निंदा करते हुए ‘गिद्ध’ लिखा है.