काराकाट से हार गए उपेंद्र कुशवाह और पवन सिंह, CPIML के राजाराम सिंह कुशवाहा की जीत

IMG 1539IMG 1539

बिहार के सभी 40 सीटों के रुझान आ गए हैं. 30 सीटों पर एनडीए बढ़त बनाए हुए तो 8 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे है. वहीं 2 पर अन्य आगे है. वहीं, काराकाट हॉट सीट की बात करें तो इस सीट से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा जीत गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह की हार हुई है.

बता दें भोजपुरी स्टार पवन सिंह भाजपा के टिकट पर बिहार की किसी सीट चुनाव लड़ना चाहते थे. उनकी पहली पसंद आरा लोकसभा सीट थी. हालांकि आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की मजबूत दावेदारी के कारण पवन सिंह का टिकट पक्का नहीं हो पाया.

भाजपा ने पवन सिंह को बिहार की बजाय पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिक दिया था, लेकिन स्थानीयता को लेकर उनका विरोध शुरू हो गया और उन्हें अपना टिकट लौटाना पड़ा.

Related Post
Recent Posts
whatsapp