Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उपेंद्र कुशवाहा ने JDU को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगी पार्टी

BySumit ZaaDav

अगस्त 7, 2023
GridArt 20230807 131438777

जब से कांग्रेस के राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है तो अब ये चर्चा तेज हो गई है कि पीएम उम्मीदवार तो राहुल गांधी ही होंगे. ऐसे में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख्वाब का अब क्या होगा. वहीं, अब राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक सीएम की कुर्सी पर हैं तब तक सब कुछ ठीक है. जिस दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी से नीतीश कुमार हटे, जदयू ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को लोगों ने आरजेडी के खिलाफ संघर्ष की वजह से सीएम की कुर्सी पर बैठाया था, लेकिन अब दोनों में डील हो गई है. आरजेडी बिहार की राजनीति से नीतीश कुमार को मुक्त कर तेजस्वी की ताजपोशी में लगी हुई है. जबकि नीतीश कुमार इसे 2025 तक टालने के प्रयास में हैं, क्योंकि दोनों को मालूम है कि अब ये लोग सत्ता में नहीं लौटेंगे।

कुशवाहा ने कहा कि पटना की बैठक में ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट कर दिया था कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही महागठबंधन के पीएम उम्मीदवार होंगे. वहीं, नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि यूपी में जदयू का संगठन है ही नहीं. कुछ लोग केवल बयानबाजी करा रहे हैं. उन्हें मालूम होना चाहिए कि पिछले चुनावों में गिने-चुने उम्मीदवार ही 3 अंकों में वोट हासिल कर पाए थे. अगर नीतीश कुमार वहां से लड़ते भी हैं तो उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *