Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उपेंद्र कुशवाहा ने वन नेशन वन इलेक्शन पर दे दिया बड़ा बयान, कह दिया- बहुत हो रहा पैसा खर्च, ये सब तो होना ही चाहिए…

BySumit ZaaDav

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230901 152954652 scaled

लोकसभा का 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. चर्चा यह है कि इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन की नीति पर चर्चा होगी और इसको लेकर अब पूरे देश में सियासत भी तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो या देश हित में होगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किस मुद्दे पर लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया गया यह तो हमें नहीं पता है, लेकिन अगर वन नेशन वन इलेक्शन की नीति को लेकर चर्चा होगी तो बहुत अच्छी बात होगी. इससे पैसे की बर्बादी भी बहुत होती है. ऐसा देखा जाता है कि पूरे साल देश में कहीं ना कहीं किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि प्रशासनिक तंत्र को भी इस चुनाव को करवाने में काफी दिक्कत होती है. इसका समाधान अगर है तो वन नेशन वन इलेक्शन ही है और इसे देश में लागू होना चाहिए. वहीं भाजपा के प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर यह सोच बना ली है तो यह लागू होकर रहेगी।

एक देश एक चुनाव का मतलब है कि पूरे देश में सभी चुनाव एक साथ होंगे. इसमें विधानसभा और लोकसभा चुनाव के अलावा नगर निकाय का भी चुनाव शामिल है. सरकार का मानना है कि अलग-अलग चुनाव होने और इसके लिए आचार संहिता लागू होने से देश का विकास कार्य बाधित होता है. इसलिए वन नेशन वन इल्केशन लागू होने चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *