Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लाठीचार्ज के मुद्दे पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ऐसा कृत्य करने वाली सरकार को जनता उखाड़ फेंकती है

BySumit ZaaDav

जुलाई 13, 2023
GridArt 20230713 221244206

पटना: रोजगार और शिक्षक भर्ती मामले को लेकर आज राजधानीपटना में बीजेपी का विधानसभा मार्चनिकाला गया था. गांधी मैदान से जैसे ही बीजेपी ने विधानसभा तक मार्च निकालना शुरू किया, पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत कई नेताओं को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई।

वहीं, इस मुद्दे पर उपेन्द्र कुशवाहा खूब भड़क गए है. आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है. ऐसा कृत्य करने वाली सरकार को जनता उखाड़ फेंकती है।

उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘विपक्ष के अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु सड़क पर उतरे बीजेपी के साथियों पर सरकार की ओर से की गई दमनात्मक कार्रवाई की मैं घोर निन्दा करता हूं. प्रदर्शनकारियों पर हमला जनतंत्र पर हमला है. लगभग सभी आंदोलनकारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई सरकार के लिए रोजजमर्रा में शामिल हो गई है. इतिहास गवाह है जब ऐसा कृत्य किसी सरकार के रोजमर्रा में शामिल हो जाए, तो जनता उसको उखाड़ फेंकती है।

बता दें कि गांधी मैदान से विधानसभा तक बीजेपी ने मार्च निकाला था. बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और इनमें कुछ शिक्षक अभ्यर्थी भी थे. लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की चार्जशीट में तेजस्वी का नाम है. बीजेपी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रही है. शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव को वापस लेने की मांग की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *