लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगे हैं। गैर बीजेपी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने का हर प्रयास करने में जुटा है।
उधर, बीजेपी लगातार अपनी जडे जमाने में लगी है। इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को मुलाकात की।
करीब आधे घंटे की मुलाकात में दोनों नेताओं ने बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच बिहार की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग जल्द किए जाने का फैसला लिया गया। इस मुलाकात के दौरान आरएलजेडी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद भी मौजूद थे। आपको बता दें कि 20 अप्रैल को भी उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह से मुलाकात की थी।