Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गृहमंत्री अमित शाह से मिले उपेन्द्र कुशवाहा : सीट शेयरिंग को लेकर हुई बात

GridArt 20240210 155308456

बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नई दिल्ली में पहली बार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान बिहार की राजनीतिक स्थिति और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। नीतीश कुमार के फिर से एनडीए गठबंधन में शामिल हो जाने के बाद भाजपा को अपने सहयोगी दलों के साथ लोकसभा सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर फिर से विचार करना पड़ रहा है।

हालांकि, भाजपा ने अपने सहयोगियों को आश्वस्त करते हुए पहले ही यह इशारा कर दिया है कि भाजपा अपने किसी भी पुराने सहयोगी का साथ नहीं छोड़ेगी।उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बिहार में नये स्वरूप में एनडीए के आने के पश्चात आज दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से उनके आवास पर पहली मुलाकात हुई।”