उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे भागलपुर, हुआ भव्य स्वागत

696c2ff3 a670 4ed8 87e0 1e63eafeb00b

बिहार यात्रा’ पर निकले राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का रविवार को भागलपुर सर्किट हाउस मे भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार व एमएलसी डॉ एनके यादव ने अंगवस्त्र देकर स्वागत अभिनंदन किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की अगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।

स्वागत करने वालो भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,सुमन भारती,अमित ट्विंकल,सोमनाथ शर्मा, कुणाल सिंह ने स्वागत अभिनंदन किया।