उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, जेडीयू के कई MP-MLA बीजेपी और RLJD के संपर्क में.. बस मुहूर्त का इंतजार’
पटना: जेडीयू में मचे घमासान के बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने रोहतास में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अब जदयू को समाप्त होने से नहीं रोक सकती।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के कई विधायक और सांसद आरएलजेडी और बीजेपी के संपर्क में हैं. वहीं जदयू के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ने के मुहूर्त का बस इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान के द्वारा जदयू के खंड-खंड हो जाने के दावे पर भी सहमति व्यक्त की।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं. जदयू के सभी लोग अपना-अपना ठिकाना ढूंढ कर बैठे हुए हैं. कई लोग हमारे साथ हैं तो कई लोग बीजेपी के संपर्क में भी हैं. वो बस मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं. कब वह मुहूर्त आएगा और वे लोग वहां से छलांग लगा देंगे।
उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के कई सांसद विधायक यहां तक कि मंत्री भी उनके संपर्क में हैं. इतना ही नहीं, कई लोग भारतीय जनता पार्टी तथा राजद के भी संपर्क में हैं. जैसे ही पार्टी टूटती है, सभी अपनी-अपनी जगह जाने को आतुर हैं. क्योंकि सभी को ऐसा लगता है कि जदयू नामक पार्टी की नाव पर सवार होकर चुनाव की वैतरणी नहीं पार की जा सकती है. ऐसे में जदयू के सभी बड़े लीडर मुहूर्त के इंतजार में है कि कब जदयू की नाव डूबे और सभी लोग उससे कूद-कूद कर अपनी अपनी जगह चले जाए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.