काराकाट से चुनाव हारने वाले उपेंद्र कुशवाहा जाएंगे राज्यसभा, उम्मीदवारी पर NDA की हरी झंडी

GridArt 20240702 130922338

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है. काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अब उनका राज्यसभा जाना तय है. इससे पहले भी वह राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद के भी वह सदस्य रह चुके हैं।

बीजेपी कोटे से राज्यसभा जाएंगे कुशवाहा: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला सभी सहयोगी दलों का है. उन्होंने कहा कि यह कदम कुशवाहा समाज के समर्थन को बनाए रखने के लिए उठाया गया है, जोकि बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटक है।

“उपेंद्र कुशवाहा वरिष्ठ नेता हैं. राज्यसभा चुनाव के जब नोटिफिकेशन होंगे तो उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा. इस बाबत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम घटक दलों ने सहमति दे दी है.”- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

उम्मीदवारी पर क्या बोले कुशवाहा?: राज्यसभा उम्मीदवारी पर उपेंद्र कुशवाहा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के तमाम घटक दलों का आभार जताते हुए कहा कि मुझ पर भरोसा जताने के लिए सभी साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के लिए मिलजुलकर सभी लोग काम करेंगे।

“सभी सहयोगी दलों का आभार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष धन्यवाद. सभी लोग मिलकर 2025 के लक्ष्य को पाने के लिए मजबूती से काम करेंगे और जीत भी हासिल जरूर करेंगे.”- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलएम

काराकाट में चुनाव हारे थे कुशवाहा: हालिया लोकसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से वह काराकाट सीट से आरएलएम के टिकट पर चुनाव लड़े थे. हालांकि उनको करारी शिकस्त मिली थी, वह तीसरे स्थान पर रहे. सीपीआई माले कैंडिडेट राजाराम सिंह कुशवाहा ने उनको बड़े अंतर से हराया था. भोजपुरी स्टार पवन सिंह दूसरे स्थान पर रहे।

बिहार दो सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव: बिहार में राज्यसभा की दो सीट खाली हुई है. आरजेडी सांसद मीसा भारती पाटलिपुत्र से लोकसभा चुनाव जीती हैं. जिस वजह से उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर भी नवादा से लोकसभा का चुनाव जीते हैं. इसलिए उन्होंने भी राज्यसभा की सीट छोड़ दी है।

उपचुनाव का अब तक ऐलान नहीं: हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषणा नहीं की है लेकिन एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा का जाना अब तय हो गया है. बीजेपी नेताओं के साथ-साथ कुशवाहा के नजदीकियों का भी कहना है कि उनका नाम फाइनल हो गया है. चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए की तरफ से आधिकारिक रूप से उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts