बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के नेता तैयारियों में जुट गए है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब बिहार पर निकलने वाले हैं. इसकी जानकारी उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य पार्टी के जनाधार को मजबूत करना और विधानसभा के हर बूथ तक पार्टी की पहुंच बनाना है. बिहार यात्रा की शुरुआत 25 सिंतबर से होगी. इसके बाद ही दूसरे चरण की यात्रा की घोषणा की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि NDA को और भी मजबूत करें ताकि 2025 में भी बिहार में एनडीए की सरकार बने. यात्रा की शुरुआत जहानाबाद के कुर्था से की जाएगी. पहले चरण में यात्रा औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर से होते हुए सारण तक जाएगी. कुशवाहा शहीद जगदेव प्रसाद को नमन कर साथियों के साथ यात्रा शुरू करेंगे.