Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राज्यसभा के लिए कल नामांकन करेंगे उपेंद्र कुशवाहा

ByKumar Aditya

अगस्त 20, 2024
GridArt 20230811 115027824

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 21अगस्त को राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व में 20 अगस्त को नामांकन दाखिल किए जाने का कार्यक्रम था, किंतु राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए उम्मीदवार तय होने में देरी के कारण नामांकन कार्यक्रम को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।

सोमवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा, बिहार के महासचिव एवं प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने बताया कि दिन के ग्यारह बजे बिहार विधान मंडल में एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपेंद्र कुशवाहा नामांकन दाखिल करेंगे।

गौर हो कि बिहार में राज्यसभा की रिक्त दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने नवादा जबकि राजद नेत्री डॉ. मीसा भारती ने पाटलिपुत्र संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। एक सीट भाजपा ने सहयोगी पार्टी रालोमो प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को दी है।