उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा दावा- ‘विधानसभा चुनाव 2025 में बनेगी NDA की सरकार, हारेगा महागठबंधन’
रोहतासः पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है. रोहतास जिले के डेहरी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बेठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA जीत दर्ज करेगा और भारी बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगा।
‘देश की तरह बिहार में भी बनेगी NDA की सरकार’: आएरएलएम के संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “जिस तरह 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में NDA की सरकार बनी है, उसी तरह 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में NDA की सरकार बनेगी.”
‘विधानसभा चुनाव के लिए NDA तैयार’: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने तैयारी तेज कर दी है और दिल्ली की तरह पटना में भी सरकार बनाने के लिए NDA के सभी नेता-कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन की हार होगी.”
‘NEET पेपर लीक में हो रही है कार्रवाई’: NEET पेपर लीक को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “इस मामले में अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने हिसाब से काम कर रही हैं तो केंद्र सरकार भी पूरी तत्परता से इस मामले की जांच में जुटी है. इसके अलावा अब ये मामला कोर्ट के पास भी है. ऐसे में निश्चित तौर पर NEET पेपर लीक की सच्चाई सामने आएगी.”
कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठकः इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने डेहरी में NDA नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और काराकाट लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा भी की. चुनाव हारने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया।
काराकाट में तीसरे स्थान पर रहे थे उपेंद्र कुशवाहाः बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा ने NDA समर्थित उम्मीदवार के तौर पर काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री यहां त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गये और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.