हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा – जनता का निर्णय सर आंखों पर

IMG 1541IMG 1541

बिहार की तो वैसे सभी सीटों को हॉट मानी जाती है, लेकिन इस बार काराकाट की खूब चर्चा होती रही. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था. यहां उपेंद्र कुशवाहा, राजाराम और पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर थी. ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम ने जीत दर्ज की है.

वहीं, अपनी हार पर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘चुनाव में दिन-रात एक कर मेहनत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति ह्रदय से आभार.’उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा कि ‘क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं. संघर्ष पथ पर जो मिला, यह भी सही, वह भी सही. जनता का निर्णय सर आंखों पर. चुनाव में दिन-रात एक कर मेहनत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति ह्रदय से आभार’

whatsapp