Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सेल्फी करें अपलोड’, पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त से पहले की खास अपील

ByKumar Aditya

अगस्त 12, 2023
GridArt 20230812 090917001 scaled

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त के अवसर पर देशवासियों से अपील की थी कि हर घर पर तिरंगा फहराया जाए। प्रधानमंत्री की अपील का देशवासियों ने पालन किया और पूरे देशभर में सभी घरों पर तिरंगा देखने को मिला। आगामी कुछ दिनों में 15 अगस्त एक बार फिर आने वाला है। इस अवसर को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से फिर अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें।’

पिछले साल भी पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की थी अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की थी कि भारत का हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराए। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि भारी संख्या में लोग इस आंदोलन से जुड़े। पीएम मोदी ने इस दौरान आजादी और तिरंगे को स्वतंत्र भारत में लहराने का सपना देखने वालों के साहस और प्रयासों को याद किया था। पीएम मोदी ने लोगों से पिछले साल भी 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने की अपील की थी। इस बाबत उन्होंने ट्वीट कर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू तिरंगा फहराते दिख रहे थे।

पीएम मोदी ने किया था ट्वीट

पीएम मोदी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा था, ’22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है क्योंकि इसी दिन 1947 में भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था।’ पीएम मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा था, ‘इस साल जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें। 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या अपने घरों में इसे लहराएं। यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *