पटना/मोकामा, 25 अप्रैल 2025:
राजधानी पटना के नजदीकी क्षेत्र मोकामा से एक चौंकाने वाली और चिंताजनक खबर सामने आई है। मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव स्थित मध्य विद्यालय में मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) के दौरान सांप मिलने की वजह से करीब 100 बच्चे बीमार हो गए। इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल है और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों और बच्चों के अनुसार, खाना बनाते वक्त चावल में सांप गिर गया था। बच्चों का कहना है कि उन्होंने रसोईया को इसकी जानकारी दी, लेकिन शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया।
बाद में परिजनों ने आरोप लगाया कि रसोईया ने सांप को चावल से निकालकर बोरे में फेंक दिया और वही खाना बच्चों को परोस दिया गया।
बच्चों की तबीयत बिगड़ी, परिजनों का हंगामा
खाना खाने के कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टी, चक्कर और बेचैनी की शिकायतें शुरू हो गईं। जैसे ही यह खबर फैली, इलाके के लोगों और परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन मौके पर पहुंचा, जिसमें मोकामा प्रखंड पदाधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल थे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और बच्चों को इलाज के लिए मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया।
बच्चे खतरे से बाहर
डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है। इलाज जारी है और स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना के बाद प्रशासन की टीम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस लापरवाही को लेकर जिम्मेदारों पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।