मुजफ्फरपुर। कांटी थाने के हाजत में कलवारी गांव के आनंद झा उर्फ शिवम (18) का बुधवार की सुबह मफलर के फंदे से लटकता शव मिला। उसे बाइक लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने शिवम की आत्महत्या करने तो परिजनों ने पुलिस पर पिटाई के बाद हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। शिवम के उग्र परिजन व ग्रामीणों ने थाने में घुसकर हमला कर दिया। थानेदार सुधाकर पांडेय व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। दोपहर बाद तीन बजे तक बवाल चला। इधर, एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में थानेदार सुधाकर पांडेय समेत तीन को सस्पेंड कर दिया। कहा, घटना की न्यायिक जांच होगी।