पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है जिसमें तेजस्वी यादव का नाम आरोपी के तौर पर शामिल है. लगातार बीजेपी बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है. इसको लेकर मंगलवार (11 जुलाई) को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ. तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन से बीजेपी वॉकआउट कर गई।
विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के तमाम नेता थे. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है उनकी, लेकिन तेजस्वी को बचा रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीटेड हैं।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि चार्जशीटेड को मंत्रिमंडल में न रखा जाए. तेजस्वी के पास पांच मंत्रालय है. तेजस्वी को नीतीश कुमार तुरंत हटाएं, लेकिन वह सिद्धांतों से समझौता कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में जनादेश एनडीए को मिला था. नीतीश कुमार ने चोर दरवाजे से 2022 में आरजेडी के साथ सरकार बना ली. यह भ्रष्टाचारियों की सरकार है. नीतीश कुमार शर्म करें।